Romantic Shayari In Hindi – आजकल, इंटरनेट शेरो-शायरी वेबसाइटों से भर गया है। प्रेम के लिए हिंदी में रोमांटिक शायरी लोग सोशल मीडिया पर साझा करने के लिए अपनी पसंद की शायरी मांग रहे हैं। लेकिन नई और बेहतरीन शायरी पाना बहुत मुश्किल है। शायरी लवर्स की चिंता न करें, हमने कुछ काम किया है और हिंदी शायरी, हिंदी एसएमएस और हिंदी स्टेटस का एक दिल को छूने वाला संग्रह तैयार किया है।
आप यहाँ अपनी मनपसंद शायरी को अपनी भावनाओं के अनुसार पढ़ सकते हैं जैसे प्यार, दुख, मजाकिया, रोमांटिक, देशभक्ति, दर्दनाक, जीवन के बारे में प्रेरणा आदि। ये कविता और दोहे अपने दोस्तों, रिश्तेदार, प्रेमी, प्रेमिका, पति, पत्नी या के साथ साझा किए जा सकते हैं जैसा आप चाहते हैं। आशा है कि आपको यह हिंदी कविता संग्रह पसंद आएगा।
1. Romantic Shayari in Hindi for love |
सकून मिलता है जब उनसे बात होती है, हज़ार रातों में वो एक रात होती है, निगाह उठाकर जब देखते हैं वो मेरी तरफ, मेरे लिए वो ही पल पूरी कायनात होती है। मुहब्बत की इन्तिहां न पूछिये, इस प्यार की वजह न पूछिये, हर कदम हर पल साथ है , दूर होकर भी हम आपके पास है , अपने हसीन होंठों को किसी परदे में छुपा लिया करो, चांद रोज़ छत पर आकर इतराता बहुत था, अजीब सी बेताबी है तेरे बिना, तु मिल गई है तो मुझ पे नाराज है खुदा, अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे, दिल की किताब में गुलाब उनका था, तेरे हुस्न को परदे की ज़रुरत ही क्या है, हमारी तडप तो कुछ भी नहीं है हुजुर, पूछते थे ना कितना प्यार है हमें तुम से, अपनी दिल्लगी का आलम बयां कैसे करें, |
2. Shayari On Dosti |
दिखावा सभी करते हैं वो हम नहीं दिखाएंगे, रिश्ते की कसौटी पर खरे उतरकर दिखाएंगे, जब भी मन कहे मेरे दोस्त इन्तेहाँ ले लेना मेरा, कभी भी तुम्हे गम का चेहरा नहीं दिखाएंगेसहन न कर सके जो वो दोस्त नहीं होता, साथ न दे सके जो वो दोस्त नहीं होता, ख़ुशी के पल में जो साथ रहे और, मुश्किल की घड़ी में जो मुँह मोड़ ले वो दोस्त नहीं होता। |
3 Hindi Dil Shayari, Pehloo Mein Dil |
जब कभी धोखा मिल जाता है प्यार में, जिंदगी में एक उदासी छा जाती है, सोचते हैं छोड़ देंगे इस ज़ालिम दुनिया को, पर तब तक दूसरी पसंद आ जाती है।तुझे सोचूं तो पहलू से सरक जाता है दिल मेरा, मैं दिल पे हाथ रखकर धड़कनों को थाम लेता हूँ।हाल-ए-दिल तो खुल चुका है हर शख्स पर, हाँ मगर इस शहर में इक बेखबर भी देखा है। जरुरी तो नहीं जीने के लिए सहारा हो, खामोशी से बिखरना आ गया है, वक़्त नूर को बेनूर कर देता है, न जी भर के देखा न कुछ बात की, एक चेहरा जो मेरे ख्वाब सजा देता है, संगमरमर के महल में तेरी तस्वीर सजाऊंगा, आपसे रोज़ मिलने को दिल चाहता है, पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है. कर दे नज़रे करम मुझ पर, |
4.Mere Hontho Par Lafz Bhi |
मेरे होंठो पर लफ्ज़ भी अब तेरी तलब लेकर आते हैं, तेरे जिक्र से महकते हैं तेरे सजदे में बिखर जाते हैं। वो पिला कर जाम होंठो से अपनी मोहब्बत का, अब कहते हैं नशे की आदत अच्छी नहीं होती।वो सुर्ख लब और उनपर जालिम अंगडाईयां, तू ही बता ये दिल मरता ना तो क्या करता।बैठे रहो सामने दिल को करार आयेगा, जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आयेगा। चाहत इतनी रखो की जी सभल जाए , अब दूर होकर भी जो शख्स समाया है मेरी रूह में, उनकी उदास आँखों में करार देखा है, |
Conclusion |
आपको ये (Top Romantic Shayari In Hindi For Love | Sms Shayari) हमारी पोस्ट किसी लगी कमेंट करके जरूर बताये और दिए गए लिंक से इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। अगर आपका quotes, birthday wishes, hindi shayari, poem and whatsapp status के बारे में सुझाव हो जरूर बताये। |
Also read this
|
Remarkable issues here. I am very satisfied to look your article.
Thanks a lot and I am taking a look ahead to contact you.
Will you please drop me a e-mail?
use contact forms